38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: धनबाद में ताइक्वांडो संघ से जुड़े शर्मा बंधुओं के घर CBI रेड

CBI Raids: 34वें नेशनल गेम्स (राष्ट्रीय खेल) घोटाला की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को झारखंड के धनबाद जिले के बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सेंच रोड में रहने वाले प्रभात कुमार शर्मा और संजय कुमार शर्मा के घर पर दबिश दी. टीम ने लगभग पांच घंटे तक घर में सर्च अभियान चलाया.

CBI Raids: 34वें नेशनल गेम्स (राष्ट्रीय खेल) घोटाला की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को झारखंड के धनबाद जिले के बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सेंच रोड में रहने वाले प्रभात कुमार शर्मा और संजय कुमार शर्मा के घर पर दबिश दी. टीम ने लगभग पांच घंटे तक घर में सर्च अभियान चलाया और कई तरह के कागजात और फाइलों की जांच की. जांच के दौरान घर सिर्फ महिला सदस्य मौजूद थीं. सीबीआई की टीम इस दौरान घर से कुछ जरूरी कागजातों को अपने साथ ले गयी है. गौरतलब है कि प्रभात कुमार शर्मा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया में महासचिव के पद पर हैं और पिछले कई दशक से ताइक्वांडो फेडरेशन से जुड़े हुए हैं, जबकि छोटा भाई संजय कुमार शर्मा झारखंड ताइक्वांडो फेडरेशन में महासचिव के पद पर है.

पांच घंटे तक चला सर्च अभियान

सीबीआई की आठ सदस्यी टीम सुबह में 10 बजे के आसपास प्रभात और संजय शर्मा के घर के निकट पहुंच गयी थी. इस दौरान लोकल थाना से दो महिला बल लेकर टीम ने दोनों के घर में सर्च अभियान चलाना शुरू किया. दोनों भाई का घर एक ही कैंपस में है. सर्च अभियान के दौरान प्रभात शर्मा बाहर थे. उनके घर में महिला सदस्य मौजूद थीं, जबकि संजय शर्मा भी नयी दिल्ली के लिए निकल रहे थे, लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई तो वह भी वापस घर लौट आए. जांच के दौरान टीम दोनों के घर सर्च अभियान चलाया गया. अलमारी से लेकर अन्य स्थानों पर रखी फाइल की जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान सभी तरह की फाइल की जांच की और कई कागजातों की फोटो कॉपी करवाया. इसके साथ ही घर में मौजूद सभी लोगों का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य का फोटो कॉपी ली और सभी का ई मेल एड्रेस को लिया. इस दौरान नेशनल गेम से जुड़े कई तरह की जानकारी ली. पूरी जांच के बाद टीम अपराह्न 3.30 बजे बाहर निकली और मीडिया से कुछ भी बोलने से कतराते रही.

Also Read: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में Naxalites की घेराबंदी, जंगल में लगातार विस्फोट से दहला इलाका

पहली बार सीबीआई पहुंची शर्मा बंधु के घर

34वें नेशनल गेम्स के दौरान प्रभात कुमार शर्मा जेनरल बॉडी के मेंबर थे. इस दौरान सभी खेल संघ के महासचिव व वरीय पदाधिकारियों को मेंबर बनाया गया था. वर्ष 2011 में हुए नेशनल गेम्स के बाद घोटाला का पर्दाफाश हुआ था और कई लोग इसकी गिरफ्त में आये थे, लेकिन उसके बाद भी शर्मा बंधु के घर सीबीआई की टीम नहीं पहुंची थी, जबकि पहली बार है जब सीबीआई नेशनल गेम्स घोटाला को लेकर पहुंची.

Also Read: JSCA ने कीनन स्टेडियम में Amitabh Choudhary को दी श्रद्धांजलि, बहनों और खिलाड़ियों ने उन्हें ऐसे किया याद

रिपोर्ट : नीरज अंबष्ट, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें