वरीय संवाददाताधनबाद. बैंकमोड़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिला और साफ-सफाई सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि शहर का ह्दय स्थल एवं प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है बैंकमोड़. लेकिन यहां सड़क के किनारे व्याप्त गंदगी एवं कचरे से शहर का प्रमुख स्थल बदसूरत एवं बदहाल हो गया है. इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों को भी आमंत्रण मिल रहा है. नियमित सफाई की व्यवस्था करायी जाये. पेवर्स ब्लॉक का जो काम झरिया रोड में आधा अधूरा पड़ा है, उसे तुरंत पूरा कराया जाये. जहां काम शुरू नहीं हुआ है, वहां काम चालू कराया जाये. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मार्केट के बाहर लैंपपोस्ट लगाया जाये. जेडी कुमार की दुकान के सामने हाइमास्क लाइट लगायी जाये और चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाये. नगर निगम के बाहर एकमात्र पब्लिक टॉयलेट बना हुआ है. इसका जीर्णोद्धार कर आधुनिक टॉयलेट बनाया जाये. हर वार्ड में कैंप लगा कर समस्याओं पर लोगों की शिकायत सुन कर उसे शीघ्रता से निवारण की व्यवस्था की जाये. नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही समय पर टैक्स जमा करने व मानक पॉलीथिन का उपयोग करने का निर्देश दिया. प्रतिनिधि मंडल में सुदर्शन जोशी, संदीप मुखर्जी, सुशील नारनोली शामिल थे.
गंदगी के खिलाफ चेंबर मुखर, नगर आयुक्त से मिला
वरीय संवाददाताधनबाद. बैंकमोड़ चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिला और साफ-सफाई सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि शहर का ह्दय स्थल एवं प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है बैंकमोड़. लेकिन यहां सड़क के किनारे व्याप्त गंदगी एवं कचरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement