बोकारो. सेक्टर छह स्थित कामधेनु खटाल में दो दूध विक्रेताओं के बीच मारपीट घटना हुई. परस्पर विरोधी मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है. मारपीट विकास कुमार व अनिल चौधरी के बीच हुई. विकास कुमार ने मामला दर्ज कराते हुए गोलू चौधरी, सुशील चौधरी, अनिल चौधरी व लक्ष्मण चौधरी को अभियुक्त बनाया है. मामूली सी बात पर अभियुक्तों ने रड, चैन, छुरा व डंडा से हमला कर विकास का सिर जख्मी कर दिया. विकास के पिता जब बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी छुरा मार कर चेहरा जख्मी कर दिया. परस्पर विरोधी मामला अनिल चौधरी ने दर्ज करायी है. विकास राय, विकास का भांजा व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर लाठी-डंडा से लैस होकर सूचक उनकी पत्नी व उनके पिता लक्ष्मण चौधरी को जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. जालसाजी कर एटीएम से डेढ़ लाख की निकासीबोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 3042 निवासी शैलेश चौधरी से एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर बात कर उनके एटीएम से डेढ़ लाख रुपया निकाल लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. श्री चौधरी ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर मोबाइल फोन संख्या 9939230821 से छह जनवरी की शाम फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह आरबीआइ से बोल रहा है. आरबीआइ द्वारा एटीएम कार्ड की जांच की जा रही है. यह कह कर फोन करने वाले व्यक्ति ने श्री चौधरी से एटीएम कार्ड की जानकारी ली. एटीएम का कार्ड नंबर बताते ही सूचक के एकाउंट से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये गये. इसके बाद सूचक ने अपने एटीएम को लॉक कराया.
कामधेनु खटाल : मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज
बोकारो. सेक्टर छह स्थित कामधेनु खटाल में दो दूध विक्रेताओं के बीच मारपीट घटना हुई. परस्पर विरोधी मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है. मारपीट विकास कुमार व अनिल चौधरी के बीच हुई. विकास कुमार ने मामला दर्ज कराते हुए गोलू चौधरी, सुशील चौधरी, अनिल चौधरी व लक्ष्मण चौधरी को अभियुक्त बनाया है. मामूली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement