धनबाद. नैक में बी ग्रेड से एके्रडिटेशन प्राप्त पीके राय कॉलेज के एसएसआर में कुछ बातें अतिरिक्त भी हैं. भविष्य में उस पर अमल करने के लिए कॉलेज पूरी तैयारी में है. यह कहना है कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा का. वह कॉलेज द्वारा जारी एसएसआर पर पत्रकारों द्वारा उठाये गये सवाल का जवाब दे रहे थे. लैंग्वेज लैब : प्राचार्य ने स्वीकार किया कि लैंग्वेज लैब से स्टूडेंट्स का बैच निकल रहा है. संस्थान का पहला बैच अभी निकलेगा. लैब में अगर छात्रों का नामांकन नहीं होता है तो उसका जिम्मेवार कॉलेज नहीं. इस बार नामांकन होगा, इसकी पूरी उम्मीद है. कंफ्लिक्ट एंड क्राइसिस मैनेजमेंट : छह माह की इस सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में भी दी गयी जानकारी गलत नहीं है. यह कोर्स अभी बंद नहीं हुआ है. इसमें पहले नामांकन हुआ था. इस बार नामांकन के लिए छात्र ही नहीं आये. एके्रडिटेशन मैंने खुद नहीं ली : प्राचार्य प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि अगर एसएसआर में कॉलेज द्वारा दी गयी जानकारी फर्जी है तो एके्रडिटेशन : मैंने खुद नहीं ले ली. उक्त एसएसआर का तीन दिन के सत्यापन के बाद नैक की टीम दी गयी रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज को यह एके्रडिटेशन मिली है. कॉलेज को इस बात पर गर्व है कि विवि से भी पहले उसने अपने संस्थान के लिए नैक का एक्रिडिटेशन ले लिया.
…पीके राय के एसएसआर में कुछ बातें अतिरिक्त भी
धनबाद. नैक में बी ग्रेड से एके्रडिटेशन प्राप्त पीके राय कॉलेज के एसएसआर में कुछ बातें अतिरिक्त भी हैं. भविष्य में उस पर अमल करने के लिए कॉलेज पूरी तैयारी में है. यह कहना है कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा का. वह कॉलेज द्वारा जारी एसएसआर पर पत्रकारों द्वारा उठाये गये सवाल का जवाब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement