धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को देखते हुए डी-नोबिली, सीएमआरआइ व कार्मेल स्कूल, धनबाद को छोड़ शहर के ज्यादातर स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल प्रबंधन ने इसकी घोषणा करते हुए अभिभावकों के एसएमएस भी किया है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक प्रधानमंत्री की सभा के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल रहेगी. बच्चे ट्रैफिक जाम में फंसे रह सकते हैं या उन्हें स्कूल पहुंचने या स्कूल से घर जाने में परेशानी हो सकती है. केवल स्कूल बस या वैन से स्कूल आने-जाने वाले ही नहीं, खुद के वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक भी बेवजह परेशान हो जायेंगे. इसलिए एहतियातन स्कूल बंद रहेंगे एवं बुधवार से कक्षा पुन: अपने नियमित समय पर संचालित होगी. इसके अलावा ज्यादातर स्कूलों के वाहन चुनाव कार्य में लिये जाने को लेकर भी 12-15 दिसंबर तक बंद रहेंगे.जो स्कूल आज रहेंगे बंद : डीएवी कोयला नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम शाखा), धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा), सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, आइएसएल (आइएसएम), माउंट लिटरा जी स्कूल.
कार्मेल व डी-नोबिली छोड़ सभी स्कूल आज बंद-मोदी पैकेट में
धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को देखते हुए डी-नोबिली, सीएमआरआइ व कार्मेल स्कूल, धनबाद को छोड़ शहर के ज्यादातर स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल प्रबंधन ने इसकी घोषणा करते हुए अभिभावकों के एसएमएस भी किया है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक प्रधानमंत्री की सभा के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल रहेगी. बच्चे ट्रैफिक जाम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement