धनबाद : प्रभात खबर व धनबाद टोयोटा का मुहल्ला इवेंट रविवार को झाड़ूडीह स्थित देव विहार अपार्टमेंट में हुआ. बारिश की फुहारों के बीच सबने जमकर मस्ती की. कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
प्रभात खबर और धनबाद टोयोटा के मुहल्ला इवेंट में खूब हुई मस्ती
धनबाद : प्रभात खबर व धनबाद टोयोटा का मुहल्ला इवेंट रविवार को झाड़ूडीह स्थित देव विहार अपार्टमेंट में हुआ. बारिश की फुहारों के बीच सबने जमकर मस्ती की. कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग, पासिंग द बॉल का आयोजन हुआ. वहीं महिलाओं के लिए म्यूजिकल […]
बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग, पासिंग द बॉल का आयोजन हुआ. वहीं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल, मोमबत्ती जलाओ समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुईं. महिलाओं के म्यूजिकल चेयर में प्रथम बेला झा, द्वितीय संगीता, तृतीय कामनी शर्मा रहीं. पासिंग द बॉल में प्रथम नीतू, द्वितीय मोना, तृतीय बबीता हुईं.
बच्चों के लिए आयोजित पासिंग द बॉल में प्रथम इशिका, द्वितीय राशि और तृतीय स्थान पर काव्या रही. पेंटिंग में इशिका कुमारी प्रथम, द्वितीय श्रीयाशी कुमारी व तृतीय स्थान पर रिया कुमारी भारती रही. इनोगेटिव अनुष्का राज और डांस में प्रथम अलिशा, द्वितीय अभिनव व तृतीय स्थान पर संजना रही. धनबाद टोयोटा मार्केटिंग ऑफिसर सुमित सिंह ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
टोयोटा अपने ग्राहकों को दे रहा है आकर्षक ऑफर
धनबाद टोयोटा अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर दे रहा है. इनोवा क्रिस्टा में 75 हजार, यारिस की खरीदारी पर 30 हजार, फॉर्च्यूनर पर एक लाख 20 हजार, ग्लैंजा पर 35 हजार, व इटिओस लाइवा की खरीदारी पर 20 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. नियम व शर्तें लागू हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement