33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालान अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं

धनबाद : धनबाद में कैंसर का इलाज, किडनी ट्रांसप्लांट, बोनमेरो ट्रांसप्लांट समेत अन्य सुविधाओं के लिए जल्द ही एक आधुनिक भवन का निर्माण किया जायेगा. इसका प्लान अंतिम दौर में है. जल्द ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ये बातें जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने कही. वह इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार […]

धनबाद : धनबाद में कैंसर का इलाज, किडनी ट्रांसप्लांट, बोनमेरो ट्रांसप्लांट समेत अन्य सुविधाओं के लिए जल्द ही एक आधुनिक भवन का निर्माण किया जायेगा. इसका प्लान अंतिम दौर में है. जल्द ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये बातें जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने कही. वह इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में जीवन रेखा ट्रस्ट की वार्षिक आमसभा में बोल रहे थे. कहा कि ट्रस्ट का सपना है, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा और आम आदमी की पहुंच हो. इसी दिशा में काम चल रहा है.
पानी घुसने पर जतायी चिंता : तीन दिनों की भीषण बारिश के बाद शनिवार को अस्पताल में बाढ़ जैसे हालात बनने पर गहरी चिंता प्रकट की गयी. इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से समाधान निकालने की मांग की गयी. भविष्य में नाली का पानी अस्पताल में नहीं आये इस पर ध्यान देना जरूरी है.
तोड़फोड़ की निंदा : पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मरीज की मृत्य के पश्चात उनके परिजनों और भीड़ द्वारा की गयी तोड़-फोड़ की निंदा की गयी.
गरीबों के हक में किया काम का दावा: राजीव शर्मा ने कहा कि एक वर्षों में जीवन रेखा ट्रस्ट ने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ट्रस्ट एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा वर्ष 18-19 में एक करोड़ 16 लाख रुपये की छूट मरीजों को दी जा चुकी है. अप्रैल से अगस्त तक लगभग 40 लाख रुपये की छूट दी जा चुकी है.
कोषाध्यक्ष केशव कुमार हड़ोदिया ने वर्ष 18-19 का आय-व्यय का लोखा-जोखा प्रस्तुत किया. मौके पर रमेश कुमार गुटगुटिया, डीएन डोनाकिया, दीपक रुइया, कुबेर सिंह, नंदलाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, सोमनाथ पुरथी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे. बैठक में उपाध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल, अरविंद डालमिया, अमित डालमिया, सीबी सिंह, योगेंद्र नाथ नरूला, संजय मोर, कृष्ण कुमार लोहरुका, शिव कुमार खेमका, नरेश गुप्ता, जेपी काबरा एवं अन्य ट्रस्टी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें