Advertisement
नौकरी दिलाने के नाम पर 40 युवकों से ठगी , एक गिरफ्तार
धनबाद : आइआइटी आइएसएम में चतुर्थवर्गीय पद व भारत सिक्युरिटी एजेंसी में गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर कोयलांचल व अासपास के 35 से 40 युवकों से लगभग दो लाख रुपये की ठगी की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार ने मंगलवार की रात सरायढेला थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ठगी […]
धनबाद : आइआइटी आइएसएम में चतुर्थवर्गीय पद व भारत सिक्युरिटी एजेंसी में गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर कोयलांचल व अासपास के 35 से 40 युवकों से लगभग दो लाख रुपये की ठगी की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार ने मंगलवार की रात सरायढेला थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ठगी के शिकार युवाओं की शिकायत पर सरायढेला शिव मंदिर से पुलिस ने सिंदरी निवासी सोमनाथ शांतिकारी को पकड़ा है.
उसके पास से भारत सिक्युरिटी एजेंसी के नाम नौकरी के लिए भरा हुआ दो दर्जन फार्म, एक एटीएम, लैपटॉप, मोबाइल, बाइक बरामद किया गया है. मौके पर सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी भी मौजूद थे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोमनाथ ने आइआइटी में चतुर्थवर्गीय पद व भारत सिक्युरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी के लिए युवक-युवतियों से पांच-पांच हजार रुपये लिये थे. सब से आवेदन भरवाये गये थे. जब पैसे देने वालों ने आइएसएम जाकर पता लगाया तो नियुक्ति की बात गलत निकली. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को शिव मंदिर से सोमनाथ को पकड़ा. आज उसने कई अन्य लोगों को नौकरी के नाम पर पैसा लेने के लिए शिव मंदिर बुलाया था.
अब तक 25 लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की है. ठगी के शिकार शेष लोगों ने कल थाना आने की बात कही है. सूत्रों का कहना है कि सोमनाथ हाउसिंग कॉलोनी निवासी एक महिला सहयोगी के साथ कई माह से निरसा, चिरकुंडा व आसनसोल व आसपास के क्षेत्र की युवक-युवतियों से पांच-पांच हजार रुपये लेकर निजी सिक्युरिटी गार्ड कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही थी. सोमनाथ खुद रांची में रहता है और भारत सिक्युरिटी कंपनी में नौकरी करने की बात कह रहा था.
दोनों आज सरायढेला शिव मंदिर में नौकरी के नाम पर युवक-युवतियों से पैसे ले रहे थे. तभी ठगी के शिकार अन्य युवक-युवती पहुंचे और सोमनाथ से अपने पैसे मांगने लगे. इस दौरान हंगामा होता देख किसी ने सरायढेला थाना को सूचना दी. मौके पर पहुुंची पुलिस सोमनाथ व उक्त महिला को पकड़कर ले गयी. जांच के बाद महिला को छोड़ दिया गया. सलानपुर की रीना मंडल, चिरकुंडा के रौबिन कुंडू व कुंदन राय समेत अन्य ने ठगी की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement