Advertisement
फव्वारों के साथ संगीत, आपको बनायेगा रोमांटिक
धनबाद : लेजर फाउंटेन का लुत्फ उठाने के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा. बिरसा मुंडा पार्क में बन रहे लेजर फाउंटेन का काम अंतिम चरण में है. कोलकाता की कंपनी प्रीमियर वर्ल्ड ने 31 जुलाई तक काम पूरा करने की डेड लाइन दी है. संभवत: 15 अगस्त को लेजर फाउंटेन का उद्घाटन […]
धनबाद : लेजर फाउंटेन का लुत्फ उठाने के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा. बिरसा मुंडा पार्क में बन रहे लेजर फाउंटेन का काम अंतिम चरण में है. कोलकाता की कंपनी प्रीमियर वर्ल्ड ने 31 जुलाई तक काम पूरा करने की डेड लाइन दी है. संभवत: 15 अगस्त को लेजर फाउंटेन का उद्घाटन होगा.
प्रीमियर वर्ल्ड कंपनी के प्रतिनिधि व निगम के मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि 3.90 करोड़ की लागत से बन रहे लेजर फाउंटेन अपने आप में अनूठा फाउंटेन होगा. झारखंड में यह पहले ऐसा लेजर फाउंटेन होगा, जहां आधे घंटे का लेजर शो होगा. दिल्ली के अक्षरधाम की तर्ज पर इसे तैयार किया गया है. आधा घंटे के लेजर शो में देशभक्ति गीतों पर रंग-बिरंग की लाइटिंग व तरंगे का अनूठा संगम दिखेगा. लगभग 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
लेजर शो का लुत्फ उठाने के लिए लगेगा टिकट
बिरसा मुंडा पार्क में इंट्री टिकट के अलावा लेजर फाउंटेन शो के लिए भी टिकट लेना होगा. इसकी दर अभी तय नहीं है. नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी टिकट दर तय करेगी.
पांच साल तक मेंटेनेंस करेगी प्रीमियर वर्ल्ड
लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का मेंटेनेंस प्रीमियर वर्ल्ड करेगी. नगर निगम व प्रीमियर वर्ल्ड के बीच हुई करार में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के स्टॉलेशन व पांच साल तक मेंटेनेंस का प्रावधान है.
450 क्यूबिक मीटर पानी की अावश्यकता
लेजर म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 450 क्यूबिक मीटर पानी की आवश्यकता है. एक दिन में पांच हजार लीटर क्षमता वाले पांच सौ टैंकर पानी चाहिए. लिहाजा नगर निगम ने यहां बोरिंग कराने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को बोरिंग व सीटिंग दोनों के लिए टेंडर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement