33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे में डायरिया और बुखार के कई मरीज मिले

धनबाद : बेड़ा न्यू काॅलोनी में गुरुवार को डायरिया पीड़ित लोगों के सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम ने सर्वें के दौरान कई लोगों में डायरिया, बुखार व खून की कमी पायी. इससे पहले यहां डेंगू, पीलिया व डायरिया से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को डायरिया से लखन […]

धनबाद : बेड़ा न्यू काॅलोनी में गुरुवार को डायरिया पीड़ित लोगों के सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम ने सर्वें के दौरान कई लोगों में डायरिया, बुखार व खून की कमी पायी.
इससे पहले यहां डेंगू, पीलिया व डायरिया से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को डायरिया से लखन भुइयां की चार वर्षीय बच्ची ममता कुमारी की मौत पीएमसीएच में हो गयी थी. टीम का नेतृत्व कर रहे जिला वीबीडी सलाहकर रमेश कुमार ने बताया कि काॅलोनी में गंदगी का अंबार है. इसी कारण लोग यहां बीमार हैं. इस दौरान लगभग सौ लोगों का सर्वे किया गया. इलाके के दो लोगों को पीलिया ग्रस्त रहने पर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
कंटेनर सर्वे : चार घरों में मिले डेंगू के लार्वा
स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में इलाके के चार घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गयी है. यहां लोगों को डेंगू के बारे में जानकारी दी जा रही है. बताया जाता है कि यहां के लोगों को सबसे बड़ी परेशानी पेयजल को लेकर है. पानी का मुख्य स्रोत एक कुआं हैं, जहां से लोग पानी लाते हैं.
इलाके में कई जगह डेंगू का लार्वा मिला है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को यहां दवाइयां बांटी जायेंगी. यहां गंदगी से लोगों को बीमारियां हो रही हैं.
रमेश कुमार, जिला विबीडी सलाहकार, स्वास्थ्य विभाग
नगर निगम नहीं कर रहा सफाई
सर्वे करने गयी टीम ने बताया कि बेड़ा न्यू कॉलोनी नगर निगम के अंतर्गत आता है. यहां बीसीसीएल कर्मी व गैर बीसीसीएल कर्मी भी रहते हैं. नगर निगम की ओर से इन इलाकों में सफाई नहीं की जाती है. यहीं कारण है कि यहां हर तरफ गंदगी का अंबार है. इन इलाकों में बीसीसीएल की ओर से भी कोई सफाई नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें