उन्होंने बताया कि गुरुवार को सवेरे उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करना है़ इसके लिए उन्हें आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी. कार्ड की जानकारी देने के बाद श्री सिंह के खाते में ओटीपी नंबर आया उसके बाद फोन करने वाले ने उनसे ओटीपी नंबर मांगा. नंबर बताने के बाद उनके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.
वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित अंबिका अपार्टमेंट निवासी बीसीसीएल अधिकारी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने 49994 रुपये की शॉपिंग कर ली है. मामले में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि 28 नवंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके क्रेडिट कार्ड से कनाडा की एक दुकान में शॉपिंग की गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.