33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की मेहनत से बढ़ रही कंपनी : डीटी

धनबाद : कर्मचारी हो या अधिकारी, सभी की कड़ी मेहनत एवं अनुभवों के कारण ही कंपनी आगे बढ़ रही है और आज इस मुकाम पर पहुंच सकी है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कही. वह गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में बोल […]

धनबाद : कर्मचारी हो या अधिकारी, सभी की कड़ी मेहनत एवं अनुभवों के कारण ही कंपनी आगे बढ़ रही है और आज इस मुकाम पर पहुंच सकी है. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने कही. वह गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

इस दौरान उन्होंने नवंबर माह में कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के आगे की सुखद जीवन की कामना की. मौके पर बीसीसीएल डीटी पद के लिए चयनित महाप्रबंधक एनके त्रिपाठी ने सेवानिवृत हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी.


मौके पर महाप्रबंधक एनके त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) उमेश कुमार, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) नरेंद्र कुमार सैनी, महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना/कल्याण) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (कार्मिक/ राजभाषा) राजपाल यादव, मुख्य चिकित्सा सेवाएं एस गोलास, विभागाध्यक्ष (पीएफ/पेंशन) यूपी नारायाण, उप महाप्रबन्धक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, विभागाध्यक्ष (प्रशासनिक) एसएन सिन्हा के अलावे बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
ये हुए सेवानिवृत्त : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन एंव क्षेत्रों से सेवानिवृत होने वाले 14 अधिकारियों एवं कोयला भवन से सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मचारियों सम्मानित किया गया, जिसमें महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एके चौधरी, महाप्रबंधक (आइइ/ओ एंड एम) संतोष कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एडी संथालिया, मुख्य प्रबंधक(आइइ) मलय कुमार चंद्र, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) राम अवध तिवारी, मुख्य प्रबंधक(वित्त) मनोज कुमार गुप्ता, वरीय प्रबंधक(खनन) केदार प्रसाद स्वर्णकार, पन्ना लाल दास एवं अंबिका प्रसाद सिंह, अवर अभियंता (असेनिक) बुद्ध देव पंडित, सिद्ध नाथ पांडेय व अनिल कुमार सिंह, अवर अभियंता(विद्युत एवं यांत्रीक) सहदेव प्रसाद सिंह, अवर अभियंता (उत्खनन) सिद्ध नाथ सिंह व कोयला भवन के कर्मचारियों में एके सेनगुप्ता, एसबी साहा, अवधेश सिंह, हरि भगत, व रामवृक्ष भुईयां आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें