Advertisement
अक्तूबर तक हैंड ओवर होगा सदर अस्पताल भवन
धनबाद : कोर्ट मोड़ के पास निर्माणाधीन सदर अस्पताल का भवन बनकर लगभग तैयार है. अक्तूबर में इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर करने की तैयारी है. भवन निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के पदाधिकारियों का दावा है कि एक या दो प्रतिशत काम ही बाकी है. कुछ दिनों […]
धनबाद : कोर्ट मोड़ के पास निर्माणाधीन सदर अस्पताल का भवन बनकर लगभग तैयार है. अक्तूबर में इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर करने की तैयारी है. भवन निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के पदाधिकारियों का दावा है कि एक या दो प्रतिशत काम ही बाकी है. कुछ दिनों में इसे पूरा कर लिया जायेगा. पहले यहां सौ बेड के लिए स्वीकृति दी गयी थी. बाद में इसे बढ़ाकर तीन सौ बेड कर दिया गया.
18 माह में बनना था, 10 वर्ष लग गये : सदर अस्पताल का शिलान्यास 17 जून 2008 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने किया था. 18 महीने में इसे बनाना था. चार करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. लेकिन दो वर्ष तक जमीन ही नहीं मिली. इसके बाद 2013 में पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि 5 करोड़ 37 लाख रुपये हो गयी. दस साल होने को हैं और अब जाकर भवन तैयार हुआ है. सरकारी काम में लेटलतीफी की यह मिसाल है.
तीन सौ बेड के लिए मिले थे अतिरिक्त 3.92 करोड़ : सदर अस्पताल को सौ से तीन सौ बेड के लिए घोषणा हुई. इसके तहत 3.92 करोड़ रुपये का नया आवंटन किया है. इससे पहले सदर अस्पताल बनाने में अब तक 5,37,57,300 रुपये आवंटित किये जा चुके हैं.
अलग से बनेगा ओपीडी भवन : निर्माणाधीन सदर अस्पताल का अब तक केवल इंडोर ही बना है. ओपीडी के लिए ब्लॉक नहीं बनाया गया है. अब इंडोर के बगल में ही नये सिरे से ओपीडी भवन बनाया जायेगा. नये फंड से ब्लॉक सहित अन्य भवनों का भी निर्माण किया जायेगा.
छह माह से बर्न वार्ड तैयार, टूट गये कांच: सदर अस्पताल भले ही अभी तक नहीं बन पाया, लेकिन छह माह पहले ही बर्न वार्ड बनकर तैयार है. वार्ड की कई खिड़कियां टूट गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. आसपाल के लोग यहां बकरिया बांध रहे हैं.
जनवरी तक सेवा बहाली की योजना
सदर अस्पताल में सरकार जनवरी 2018 तक सेवा बहाल करने की योजना बना रही है. एनआरएचएम व जेपीएससी से सरकार फिलहाल डाॅक्टरों की बहाली कर रही है. वहीं फिलहाल के लिए अनुबंध या आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जा सकेगा. सदर अस्पताल खुलने से धनबादवासियों को काफी राहत मिलेगी. यहां पर स्त्री रोग व प्रसूति, मेडिसिन, सर्जरी, ऑथोपेडिक्स, इएनटी, नेत्र, स्कीन, दंत आदि से संबंधित मरीजों का इलाज हो पायेगा. आगे यहां पर डायलिसिस, विभिन्न प्रकार के कैंसर जांच व सरकार के विभिन्न कार्यक्रम चलाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement