वे ट्यूशन पढ़ कर पैदल अपने गांव बोड़िया जाने के लिए भलजोड़िया में टेंपो पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान पास से गुजर रहे ट्रक से तार लटक गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. दोनों छात्राओं का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. विदित हो कि इसके पहले भी बैंक मोड़ के जाम में फंस कर एक मरीज की मौत हो चुकी है .
Advertisement
बिजली का झटका, नहीं मिला एंबुलेंस, कुमारधुबी में जाम ने ले ली युवक की जान
निरसा. निरसा थाना क्षेत्र के एनएच टू से सटे भलजोड़िया रोड अंसार मुहल्ला में सोमवार की सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण टेंपो से अन्यत्र ले […]
निरसा. निरसा थाना क्षेत्र के एनएच टू से सटे भलजोड़िया रोड अंसार मुहल्ला में सोमवार की सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे चिकित्सक के यहां ले जाया गया, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण टेंपो से अन्यत्र ले जाना पड़ा. दुर्भाग्य था कि कुमारधुबी के जाम में टेंपो फंस गया. इससे उसकी मौत हो गयी. वहीं अन्य दो छात्राएं करंट से गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
मंदिर जा रहा था : मुगमा सुभाष कॉलोनी निवासी चयन मजूमदार (20) अपनी मां दीपिका मजूमदार के साथ भादो अमावस्या पर पूजा के लिए थापरनगर स्थित काली मंदिर बाइक से जा रहा था. निरसा चौक से उतर कर जैसे ही दोनों थापरनगर की ओर जाने लगे, अचानक एचटी तार वहां गिर गया. इससे वे तार की चपेट में आ गये. बेटा जख्मी हो गया और मां बच गयी. वहीं केलियासोल इंटर कॉलेज की दो छात्राएं पूनम रवानी (17) व बबीता रवानी (18) भी चपेट में आ गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement