धनबाद: बेकारबांध तालाब के पास हथियार के साथ गिरफ्तार तीनों युवक को धनबाद पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. टाइगर जवान रूपेश कुमार गुप्ता के लिखित बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिन्हें जेल भेजा गया, वे हैं जोड़ाफाटक निवासी स्व. राम प्रवेश ओझा के पुत्र रवि ओझा, चांदमारी खटाल निवासी अशोक भगत के पुत्र बिट्ट कुमार व गांधी नगर निवासी उमेश सिंह के पुत्र दिलीप सिंह. जबकि दो युवक फरार हो गये.
मंगलवार को इन लोगों के पास से कट्टा, एक गोली, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया था. पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों के साथ दो और युवक थे जो बाइक पर सवार होकर भाग निकले.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया कि उसमें एक युवक धनसार निवासी साहब राम मांझी व दूसरा कोडरमा निवासी दौलत साव था. ये दोनों भी इन्हीं लोगों के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.