19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर चार वार्ड ओडीएफ घोषित

नगर निगम. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां धनबाद : धनबाद में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं. कागज पर वार्डों को ओडीएफ (ओपेन डिफेक्शन फ्री) किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि आज भी उस वार्ड के दर्जनों परिवार शौच के लिए खुले में जाते हैं. रविवार को प्रभात […]

नगर निगम. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां

धनबाद : धनबाद में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही हैं. कागज पर वार्डों को ओडीएफ (ओपेन डिफेक्शन फ्री) किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि आज भी उस वार्ड के दर्जनों परिवार शौच के लिए खुले में जाते हैं. रविवार को प्रभात खबर ने वार्ड नंबर 27 की पड़ताल की. भिश्तीपाड़ा स्थित रेलवे कॉलोनी की झोपड़पट्टी के दर्जनों लोगों के घरों में शौचालय नहीं है. यहां के लोग शौच के लिए बाहर जाने को विवश हैं. राजू हाड़ी के परिवार में आठ लोग हैं. इनमें से दो नगर निगम में सफाईकर्मी भी हैं. बावजूद घर के लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त शहर बनाना है. वैसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है, उन्हें अनुदान राशि देकर शौचालय का निर्माण कराना है.
ओडीएफ का क्या है फंडा : वैसे वार्ड, जहां 80 प्रतिशत परिवार में शौचालय है, को ओडीएफ घोषित किया जाता है. गौरव यात्रा निकाली जाती है. वैसे परिवार जिनका शौचालय नहीं बना है, 15 से 30 दिनों के अंदर उनका शौचालय बनाना होता है. आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण करना है. नगर निगम ने पिछले एक माह में लगातार चार वार्ड को ओडीएफ घोषित कर दिया. जो वार्ड ओडीएफ घोषित किये गये, उस वार्ड में बचे हुए लाभुकों का शौचालय 30 जून तक हर हाल में बना देना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मुख्य सचिव का दबाव तो नहीं? : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पिछले दिनों शौचालय को लेकर लगातार वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों की क्लास ले रही थी. जिस तेजी से वार्ड को ओडीएफ किया जा रहा है, उससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं. लाभुकों का शौचालय बना नहीं और वार्ड को ओडीएफ कर दिया गया.
शौच के लिए आज भी बाहर जाते हैं लोग
क्या है वार्ड की स्थिति
वार्ड नंबर 27 (भिश्तीपाड़ा और आस-पास) : यहां 249 परिवारों के घरों में शौचालय बनना है. 140 लोगों के घरों में शौचालय बना है. 32 लाभुकों का फॉर्म रिजेक्ट किया गया. 16 लाभुकों के घरों में शौचालय का काम चल रहा है. 48 लाभुक रेलवे की जमीन पर हैं.
वार्ड नंबर 28 (हाउसिंग कॉलोनी और आस-पास) : यहां 101 परिवारों के घरों में शौचालय बनना है. 69 लाभुकों का शौचालय बन चुका है. दो लोगों का दो बार नाम आने के कारण उसे रिजेक्ट किया गया है. 16 लोग उस वार्ड के नहीं है. 14 लाभुकों के घरों में शौचालय का काम चल रहा है.
वार्ड नंबर 24 (जगजीवन नगर सरायढेला और आस-पास) : यहां 179 परिवारों के घरों में शौचालय बनना है. 55 शौचालय बन चुका है. 41 लाभुकों के घरों में पहले से शौचालय है. दो लाभुकों ने पैसा वापस कर दिया. तीन लाभुकों का खाता सही नहीं होने के कारण पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका है. 23 में काम चल रहा है. 55 लाभुकों का अता-पता नहीं है.
वार्ड नंबर 23 (कोलाकुसमा और आस-पास) : यहां 380 परिवारों के घरों में शौचालय बनना है. 233 परिवार के घरों में शौचालय बनाया गया है. 84 परिवार के घरों में शौचालय का काम चल रहा है. 63 लाभुकों में कुछ का फॉर्म रिजेक्ट किया गया तो कुछ लाभुकों के कागजात की कमी के कारण रोका गया है.
क्या है ओडीएफ की स्थिति
63197 शौचालय बनाने का लक्ष्य
60937 लाभुकों का फॉर्म स्वीकृत
25210 लाभुकों का शौचालय बना
रेलवे के कारण ओडीएफ में आ रही परेशानी
वार्ड नंबर 27 को ओडीएफ तो घोषित कर दिया गया है. लेकिन रेलवे के कारण कुछ लाभुकों का शौचालय नहीं बन पा रहा है. मेयर व नगर आयुक्त को मामले की जानकारी दी गयी है. रेलवे से अनुमति मिलने के बाद वार्ड पूरी तरह ओडीएफ हो जायेगा.
अंकेश राज, पार्षद
क्यूसीआइ देगा ओडीएफ का सर्टिफिकेट
2 अक्तूबर तक ओडीएफ का लक्ष्य रखा गया है. ओडीएफ वार्डों की सूची क्यूसीआइ (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) को भेजा जायेगा. क्यूसीआइ की टीम अपने स्तर से वार्ड का निरीक्षण करेगा. क्यूसीआइ की टीम ही ओडीएफ का सर्टिफिकेट देगी.
प्रदीप कुमार प्रसाद, अपर नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें