19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ही निभा रही विपक्ष की भी भूमिका

धनबाद.कोयलांचल जबरदस्त बिजली-पानी संकट से जूझ रहा है. लेकिन यहां के प्रमुख विपक्षी दल यथा कांग्रेस, झामुमो, जेवीएम, मासस चुप है. बीच-बीच में विपक्षी दल के नेता केवल मीडिया में बयान जारी कर दे रहे हैं. इन मुद्दों पर पिछले दो वर्षों के दौरान नाम मात्र के लिए ही विपक्षी दलों का धरना-प्रदर्शन हुआ है. […]

धनबाद.कोयलांचल जबरदस्त बिजली-पानी संकट से जूझ रहा है. लेकिन यहां के प्रमुख विपक्षी दल यथा कांग्रेस, झामुमो, जेवीएम, मासस चुप है. बीच-बीच में विपक्षी दल के नेता केवल मीडिया में बयान जारी कर दे रहे हैं. इन मुद्दों पर पिछले दो वर्षों के दौरान नाम मात्र के लिए ही विपक्षी दलों का धरना-प्रदर्शन हुआ है. इस हालत में भाजपा के नेता ही रह-रह कर विपक्ष दल का काम भी कर रहे हैं.

जबकि यहां के छह विधानसभा क्षेत्र में से पांच पर भाजपा एवं सहयोगी दल आजसू पार्टी का कब्जा है. दो-दो सांसद भी भाजपा के हैं. मेयर भी भाजपा के ही हैं. भाजपा का राज्य एवं केंद्र में सत्ता है. लेकिन तेवर उसके विपक्ष के जमाने वाले ही हैं. पार्टी के नेता नौकरशाहों के खिलाफ बयानबाजी करने व हड़काने से भी पीछे नहीं हट रहे. ऊर्जा निगम के जीएम के साथ आज की घटना को भी इसी संदर्भ में देखा जा सकता है. पिछले एक माह से धनबाद में जबरदस्त बिजली संकट है. कभी सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ काटने के नाम पर तो कभी मॉनसून के लिए मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटी जा रही है. विपक्षी दल के नेता इन मुद्दों पर सड़क पर उतरने से कतराते रहे हैं.

आज भाजपा विधायक को ही जीएम कार्यालय में जा कर हंगामा करना पड़ा. भाजपा समर्थकों ने ही वहां विपक्ष का काम किया. यहां सनद हो कि जब झारखंड में जेएमएम की सरकार थी तब पानी, बिजली संकट पर भाजपा यहां लगातार आंदोलन करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें