27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : साढ़े चार घंटे तक रहा ब्लॉक, विलंब से चलीं कई ट्रेनें, यात्री रहे परेशान

आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें देर से चलीं. वहीं जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर अधिकारियों ने कार्य को देखा.

प्रतिनिधि, जसीडीह. आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच बुधवार की दोपहर दो बजे से शाम 06:30 बजे तक04:30 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों ने ट्रैक के रखरखाव कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही जसीडीह के रायडीह रेलवे फाटक को एक घंटे तक बंद रखा गया, जिससे उक्त सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई .

इस कारण उक्त अवधि तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस कारण 63546 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर,63509-10 वर्द्धमान-झाझा-वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की दूरी कम की गयी और कई ट्रेनें विलंब से चली. इससे जसीडीह स्टेशन पर रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने-अपने ट्रेनों का इंतजार प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर करते दिखे. हांलाकि ट्रेनों के रद्द व विलंब होने की जानकारी रेलवे ने पूर्व में ही दी थी.

ब्लॉक के कारण घंटों देर से चलीं ट्रेनें

ब्लॉक के कारण 63564जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर दो घंटे,12254 अंग एक्सप्रेस 30 मिनट,15271 हावड़ा-मजफ्फपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे,12369कुंभ एक्सप्रेस एक घंटे,13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस एक घंटे,12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट,18183 दानापुर-बक्सर सुपर एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. वहीं बुधवार को 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस छह घंटे,12334 विभूति एक्सप्रेस 2:30 घंटे,13006 पंजाब मेल डेढ़ घंटे,22649 एर्णाकुलम एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel