प्रतिनिधि, जसीडीह : आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच बुधवार की दोपहर दो बजे से शाम 06:30 बजे तक 04:30 घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया गया. इस कारण उक्त अवधि तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस कारण 63546 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर, 63509-10 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान पैसेंजर ट्रेनें रद्द रही. इसके साथ ही कई ट्रेनें विलंब से चली. इससे जसीडीह स्टेशन पर रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने-अपने ट्रेनों की प्रतिक्षा प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर करते दिखे. हालांकि ट्रेनों के रद्द व विलंब होने की जानकारी रेलवे द्वारा पूर्व में ही दिया गया था. ब्लॉक के कारण 63564 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे, 12254 अंग एक्सप्रेस 30 मिनट, 15271 हावड़ा-मजफ्फपुर एक्सप्रेस एक घंटा, 12369 कुंभ एक्सप्रेस दो घंटे, 18183 दानापुर-बक्सर सुपर एक्सप्रेस आधे घंटे विलंब से चली. वहीं बुधवार को 13006 पंजाब मेल दो घंटे, 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस 3:30 घंटे, 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटा, 12334 विभूति एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है