प्रमुख संवाददाता, देवघर : सीएम सारथी योजना, टीएसपी वाइज स्किल डेवलपमेंट के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों में तेजी लायें. संकल्प परियोजना के तहत प्रखंड स्तर पर स्किलिंग अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर रोजगार के विकल्प का सृजन करें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित डिस्ट्रिक्ट स्किल कमेटी की बैठक में दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत ऐसा कार्य करें कि सरकारी व गैर सरकारी संस्था के समन्वय से ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन जिले में ही हो सके. डीसी ने युवाओं के लिए सारथी योजना के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने की बात भी कही. योजना के तहत 18-35 आयु वर्ग के युवाओं में गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण देने का प्रावधान है. डीसी ने जिला स्तर पर पूर्व व वर्तमान में किये जा रहे कार्यों पर रोष प्रकट किया और संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ देवघर रवि कुमार, जिला कौशल पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला उद्योग पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, आरसेटी निदेशक, चेंबर के सदस्य के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व सदस्य मौजूद थे. हाइलाइट्स डिस्ट्रिक्ट स्किल कमेटी की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश सीएम सारथी योजना के प्रचार-प्रसार में तेजी लायें जमीनी स्तर पर कमेटी कार्य करे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है