मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शिव चर्चा महिला मंडली के तत्वावधान में रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अष्टयाम हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम, हरे कृष्णा के रामधुनी मंत्र से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मंदिर में पुरोहित द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किया गया. वहीं, शिव चर्चा महिला मंडली ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर शिव चर्चा महिला मंडली के दर्जनों महिलाएं श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है