38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल पहुंचे बाबा मंदिर, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

गुरुवार को भी बाबा मंदिर में काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. लेकिन, वीआइपी की सुविधा के कारण अव्यवस्था से काफी परेशानी काफी परेशानी उठानी पड़ी.

देवघर : गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में सभी को पांच वैदिक पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा करायी गयी. मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने न्यायाधीश सहित पूरे परिवार को संकल्प पूजा करायी. इसके बाद श्री मित्तल ने सपरिवार बाबा की पूजा अर्चना की. वैदिकों ने उन्हें माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. प्रशासनिक भवन में मंदिर प्रभारी सह एसडीओ सागरी बराल ने श्राइन बोर्ड की ओर से स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया. मौके पर, जिला जज अशोक कुमार, रजिस्टर दीपक कुमार, सहायक प्रभारी संतोष यादव, डीएसओ नरेश रजक, मजिस्ट्रेट डॉ राजशेखर, यश कुमार एवं बाबा मंदिर थाना के थाना प्रभारी सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे.

बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, अव्यवस्था से बढ़ी परेशानी

चैत प्रारंभ होते ही विवाह तथा उपनयन एवं मुंडन आदि अनुष्ठान के लिए शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो गया. बाबा मंदिर में पूजा-पाठ और अनुष्ठान के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. गुरुवार को भी बाबा मंदिर में काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. लेकिन, वीआइपी की सुविधा के कारण अव्यवस्था से काफी परेशानी काफी परेशानी उठानी पड़ी. शीघ्र दर्शनम कूपन वाले रास्ते में भी जाम लग रहा है. टी जंक्शन में कतार को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस की तैनाती नहीं होने एवं प्रशासनिक भवन के ऊपर सुबह से दोपहर तक वीआइपी के नाम पर लगातार घुसपैठ होती रही. इससे लगातार जाम लगता रहा. जानकारी के अनुसार, बिना कूपन के जाने वाले लोग मंदिर कर्मचारियों से ही संकल्प कर ले रहे थे, जिससे पुश्तैनी पुरोहितों का पेशा तो खराब हो ही रहा है, कूपन नहीं लेने से मंदिर प्रबंधन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा को भी हर दिन आर्थिक नुकसान हो रहा है. गुरुवार को बाबा मंदिर में इतनी भीड़ थी कि, लोगों को आम कतार से चार घंटे तथा कूपन व्यवस्था से दो घंटे का समय पूजा करने में लग रहा था. पट बंद होने तक 4659 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की, वहीं करीब 40 हजार भक्तों ने जलार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें