20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालोजोरी में धूमधाम से मनाया गया हूल दिवस

सिदो कान्हू रक्षा मंच ने पूजन कर बांटी मिठाई

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से हूल दिवस मनाया गया. विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सामाजिक मंचों द्वारा हूल नायक सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कई जगहों में आदिवासी समुदाय के लोगाें ने परंपरा के अनुसार सिदो-कान्हू की प्रतिमा की पूजा कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की. पालोजोरी बाजार स्थित सिदो-कान्हू चौक में सिदो-कान्हू रक्षा मंच के सदस्यों ने सुबह 10 बजे आदिवासी संस्कृति के अनुसार विधिविधान पूर्वक प्रतिमा पूजन किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष मनोज मुर्मू, पुजारी रंजीत मुर्मू, बाबूधन मुर्मू, विजय किस्कू ने पूजन को संपन्न कराया. इसके उपरांत मंच के सदस्यों ने बारी-बारी से सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर आदिवासी युवा नेता सुरेश मरांडी, सिदो-कान्हू रक्षा मंच के अध्यक्ष मनोज मुर्मू, जीप सदस्य दीपक मुर्मू, शिवेश्वर बेसरा, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, किशोर मुर्मू, राजू हेंब्रम, विजय किस्कू, अजय हेंब्रम, राजेश सोरेन, तपन टुडू, सुनील मुर्मू, राजा हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel