संवाददाता, देवघर. रामपुर तालाब के घाटों में गंदगी पसरी हुई है. रामपुर छठ पूजा समिति ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर तालाब की सफाई, लाइट की व्यवस्था मुहैया कराने की अपील की है. इसके बावजूद तालाब में सफाई अभियान नहीं चलाया गया है. इससे समिति के लोगों में निगम के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. समिति के प्रदीप कुमार ने बताया कि रामपुर तालाब में 2005 से छठव्रती आ रहे हैं. इस बार निगम की ओर से धीमी गति से काम किया जा रहा है. निगम के कर्मियों की ओर से एक दिन आकर घास की सफाई की गयी और झाड़ियां को काटकर तालाब के किनारे रख दिया गया है. रामपुर तालाब की सफाई नहीं की गयी है. समय बहुत कम है. नगर आयुक्त को शिकायत करने के बाद बुधवार को निगम की टीम देख कर गयी है. इसके बावूजद छठ घाट से कचरे का उठाव नहीं किया गया है. बताया कि रामपुर तालाब में छठ पूजा में बड़ी संख्या में छठव्रती भगवान भाष्कर को अर्घ्य देती हैं. छठ पूजा के दिन रामपुर तालाब में पुनसिया, खोपरोडीह, रामपुर, बैद्यनाथपुर, बिलासी आदि जगहों से सैंकड़ों की संख्या में व्रती जुटती हैं. भक्तों की सुविधा के लिए रामपुर छठ पूजा समिति सुविधानुसार मदद करती है. घाट पर शिविर लगाकर पूजा सामग्री का भी वितरण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

