संवाददाता, देवघर. विश्व कल्याणार्थ गंगाजल गोमुख गंगोत्री समाज के सदस्य गंगोत्री से कांवर यात्रा करते हुए तीसरे दिन हिमालय की प्रसिद्ध चोटी सुक्खी टॉप पर विश्राम किया. इस दल में 11 सदस्य और तीन सेवक हैं. इस संबंध में सिद्धार्थ कश्यप ने बताया कि ठंड बहुत है. बाबा की कृपा से दल के सभी सदस्य स्वस्थ हैं. सभी लोग अपनी मंजिल की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. सोमवार को गंगाजल लेकर यात्रा शुरू की हैं. तीसरे दिन बुधवार को हिमालय की सुक्खी चोटी में रुके हैं. सदस्यों ने बताया कि यहां का दृष्य बहुत ही मनोरम है. ठंड से बचाव के लिए दिन में भगववा सूर्य के निकलने के बाद गुरुवार को कांवर यात्रा शुरू करेंगे. देवघर से तीर्थपुरोहितों के तीन जत्थे गंगोत्री से कांवर लेकर बाबाधाम आ रहे हैं. तीनों जत्थों में कई सदस्य और साथ में सेवक भी है. पुरोहितों ने बताया कि तीनों जत्थे के सभी सदस्य स्वस्थ हैं, जो जनवरी महीने में बाबाधाम पहुंच जायेंगे. इस दल में रोहित चरण मिश्र, राजू झा, बाबूमणि परिहस्त नंदू नरौने, रवि शांडिल्य, विक्की जजवाड़े, पिंटू, सुमन झा, दीपक मिश्र, सुमित आनंद, बालाजी खवाड़े आदि 11 सदस्य हैं. जबकि रूपेश, पिनाकी और शिबू सेवक के रूप में साथ चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

