सोनारायठाढ़ी. ब्लॉक में बुधवार को सीओ संजय कुमार शुक्ल की देखरेख में ग्राम प्रधान व मूल रैयतों की बैठक हुई. इस दौरान सीओ ने ग्राम प्रधान व मूल रैयतों को निर्देश देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को क्षेत्र की सभी पंचायतों में नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान की देखरेख में किया जायेगा. वहीं, कहा कि जाति, आवासीय, आय समेत अन्य प्रणाम पत्र बनवाते समय आवेदक को आवेदन के साथ जमीन की लगान रसीद भी जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने मौजा में स्थित सरकारी जमीन की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट अंचल कार्यालय में जमा करें. सीओ शुक्ल ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान को पहचान पत्र दिया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक संदीप कच्छप, भू-राजस्व कर्मचारी फ्रैंसिस किस्कू, मो अशीन, ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, देवनंदन भोक्ता, फाल्गुनी पांडे, मृत्युंजय यादव, रामप्रसाद मंडल, केदार मंडल, गंगाधर सिंह, गोविंद यादव, मधुसूदन राय, कियामुद्दीन अंसारी, राजू रवानी, राजेंद्र यादव, बसंत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है