संवाददाता, देवघर . जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के जदयू विधायक सह प्रत्यायुक्त विधान समिति के अध्यक्ष सरयू राय ने बाबा मंदिर फुट ओवरब्रिज गली स्थित दामोदर भवन में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर प्रदेश सचिव बेनी माधव झा, जिला अध्यक्ष सतीश दास, कार्तिक कर्म्हें, बीजेपी नेता सुनील मिश्रा आदि एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर श्रीराय ने जिला, संथाल परगना व राज्य के वर्तमान राजनीतिक संदर्भ में परिचर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की सही नीतियों का समर्थन और गलत नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया. इस संबंध में प्रदेश सचिव बेनी माधव झा ने बताया कि श्रीराय ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. वहीं उन्होंने समझाया कि हरेक कार्यकर्ताओं में सही को सही और गलत को गलत बोलने की क्षमता होनी चाहिए. अपने अधिकार का दुरुपयोग करने से बचना चाहिए. तभी प्रजातंत्र मजबूत होगा. बैठक के बाद श्रीराय ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान 74 के जेपी आंदोलनकारी रुद्र नारायण योगीराज, सरदार पंडा प्रतिनिधि सच्चिदानंद झा उर्फ बाबा झा, भाजपा नेता सुनील मिश्रा, जदयू नेता कार्तिक कर्म्हें, बड़े लाल ,पिंटू लाल कर्म्हें, दीनबंधु परिहस्त, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, पिंटू लाल, बड़े लाल जेजवाड़े, रंजन सिंह, पप्पू केसरी, नितेश गुप्ता आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

