मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉर्ड सिन्हा रोड में बेलपाड़ा स्थित एक होटल से पुलिस ने तीन युवतियाें को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. होटल से पकड़ी गयी तीनों युवतियां पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगहों की रहने वाली है. मामले में होटल के केयरटेकर का कहना है कि तीनों युवतियां होटल में चोरी करने की नीयत से आई थी. रात करीब डेढ़ बजे तीनों युवतियां होटल का मुख्य द्वार खोलकर प्रवेश कर रही थी. शोर मचाने पर गश्ती पर तैनात पुलिस टीम पहुंची और तीनों को पकड़कर थाना ले गयी. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पुलिस ने तीनों युवतियों से पूछताछ की. हालांकि होटल केयर टेकर की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों युवतियों को जेल भेज दिया है. तीनों को चोरी के आरोप में जेल भेजा गया है. इधर, घटना को लेकर मोहल्ले समेत पूरे शहर में तरह तरह की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि शहर के आधा दर्जन चुनिंदा होटलों में देह व्यापार का धंधा पिछले कई महीनों से फल-फूल रहा है. इससे जुड़े लोग बाहर से युवतियों को रात में पश्चिम बंगाल से ला रहे हैं और सुबह ट्रेन के माध्यम से वापस भेज देते हैं. इस धंधा में मुख्य रूप से दर्जनों साइबर क्रिमिनल भी संलिप्त होने की चर्चा है. जो रात को होटलों में रुककर मौज-मस्ती करते हैं और सुबह निकल जाते हैं. इसके अलावा संभ्रांत घर के कुछ युवक भी पहुंचते हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस शहर के सभी होटलों में जांच अभियान चलाकर देह व्यापार के धंधे पर रोकथाम लगाये. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है