38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लखराज जमीन मामला : बाबा मंदिर में दूसरे दिन भी बंद रहा शीघ्रदर्शनम, अनशन में बैठे समर्थक दंडवत कर पहुंचे मंदिर

देवघर के लखराज जमीन के निबंधन व हस्तांतरण के मामले को लेकर सातवें दिन पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर का धरना जारी रहा. वहीं, दूसरे दिन भी बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन व्यवस्था पूरी तरह बंद रही.

Jharkhand News: देवघर के लखराज जमीन के निबंधन व हस्तांतरण की मांग को लेकर मंगलवार 21 मार्च, 2023 को दूसरे दिन भी बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन व्यवस्था पूरी तरह बंद रही. सभी भक्तों को आम कतार से ही जलार्पण कराया गया. वहीं, संवैधानिक पद पर पदस्थापित भक्तों को फिलपाया के रास्ते से जलार्पण कराने की व्यवस्था की गयी थी. दूसरी ओर, विभाग के अधिकारी व वीआइपी को भी कतारबद्ध तरीके से ही पूजा करायी गयी.

दंडवत होते हुए बाबा मंदिर पहुंचे अनशन समर्थक

इधर, करीब 500 की संख्या में अनशन समर्थक मंगलवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक शिवगंगा में स्नान कर दंडवत होते हुए बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा भोलेनाथ से सरकार व जिला प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की. साथ ही बाबा भोले की पूजा कर महामंत्री के दीर्घायु होने की कामना की. इसमें पुरोहित समाज के अलावा वैश्य समाज, राउत समाज, ओबीसी समाज आदि के लोग शामिल हुए.

Also Read: देवघर के लखराज जमीन की रजिस्ट्री की मांग जोर पकड़ी, शीघ्रदर्शनम और वीआईपी पूजा बंद रखने का आह्वान

अनशन स्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और पूर्व मेयर बबलू खवाड़े

लखराज के मुद्दे पर मंगलवार को सातवें दिन पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर का धरना जारी रहा. धरनास्थल पर हर दिन समर्थन देने वालों की भीड़ बढ़ रही है. मंगलवार को गोड्डा के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी तथा पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े भी धरनास्थल पर पहुंचे व मांगों का समर्थन किया. पूर्व सांसद ने इस मामले पर सरकार से गंभीरता पूर्वक विचार कर जल्द निर्णय लेने की मांग की. वहीं पूर्व मेयर ने डीसी से मिलकर समस्या का निदान करने व सभी लोगों को प्रयास करते हुए अनशन पर बैठे महामंत्री के अनशन को तोड़वाने की अपील की. मेयर के पहुंचते ही भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें