प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड की छह पंचायतों में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र देवघर व आत्मा द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया गया. किसानों को समृद्ध करने के उद्देश्य से प्रखंड के खोरीपानन, ग्वालबदिया, झिलुआ चांदडीह, पुनासी, अंधरीगादर व केनमनकाठी पंचायत में अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर रांची के मुख्य वैज्ञानिक डॉ रविशंकर पान ने किसानों से कहा कि सब्जी, फल के उन्नत बीज, प्रभेद सहित वैज्ञानिक विधि को अपनाकर अपने जीवनयापन को समृद्ध कर सकते हैं. इसके साथ ही कृषि की नयी तकनीक की जानकारी दी. जिला कृषि पदाधिकारी यशराज ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ राजन ओझा ने खरीफ फसलों को लगाने के लिए सही फसल, सही बीज का चयन, मिट्टी नमूना के तरीके, मिट्टी परीक्षण सहित उचित मात्रा में उर्वरक के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही किसानों को पशुपालन संबंधित,अनुदान व नि:शुल्क मिलने वाली बीज, खाद्य, कृषि यंत्र, कीटनाशक सहित प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड आनंद कुमार, डॉ राजन ओझा, डॉ पूनम सोरेन अरविंद राय, बीटीएम शशांक शेखर, प्रदीप राउत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है