सोनारायठाढ़ी. ब्लॉक में मंगलवार को बीडीओ नीलम कुमारी ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. साथ ही मनरेगा योजना के तहत चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं, रोजगार सेवकों को मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मुहैय्या कराने का निर्देश दिया. कहा कि महिला मनरेगा में कार्य करने के लिए इच्छुक है वैसी महिलाओं को जल्द से जल्द जॉब कार्ड निर्गत किया जाये. बीडीओ ने सभी पंचायत के मनरेगा कर्मियों को सख्त निर्देश दिया की बरसात के पहले सभी सिंचाई कूप का निर्माण कार्य पूरा किया जाये. योजना का अभिलेख, मापी पुस्तिका समेत अन्य कागजात को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जेइ इनायत अकरम, रोजगार सेवक मोहम्मद युसूफ, विभूति भूषण झा, अनूप कुमार दास, महेंद्र वर्मा, मोहम्मद खुर्शीद, रंजीत कुमार राय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है