13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा दशहरा : बाबाधाम में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, करीब 60 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

गंगा दशहरा के मौके पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड‍़ पड़ी. करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ पर जलार्पण किया. इस मौके पर विदेश से भी श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचे.

Jharkhand News: भीषण गर्मी पर आस्था भारी रहा. गंगा दशहरा के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा दशहरा को लेकर बाबा मंदिर में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. इसके पहले श्रद्धालु कुछ सुलतानगंज में गंगा स्थान कर आये, तो कुछ शिव गंगा में डुबकी लगाकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है.

करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

मंगलवार को सुबह से बाबा मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर भीड़ लगी रही. इस दौरान करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलार्पण कर पूजा अर्चना और मंगलकामना किये. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन मां गंगा साक्षात धरती पर मानव कल्याण के लिए अवतरित हुई थीं. इसलिए इस दिन गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. गंगा स्नान और अपने देवों की पूजा काफी फलदाई मानी जाती है.

श्रद्धालुओं को मानसराेवर फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर में कराया प्रवेश

वहीं, मंगलवार को गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं की कतार को मानसरोवर फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर में प्रवेश कराया गया, ताकि श्रद्धालु सुगम जलार्पण कर सके. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे बाबा मंदिर के पट खुला. इसके बाद सबसे पहले कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद पुजारी एवं तीर्थ पुरोहितों ने बाबा मंदिर के गर्भगृह पहुंचकर नमः शिवाय, हर हर महादेव का उद्घोष किया. इसके बाद सरदारी पूजा शुरू की गयी.

Also Read: श्रावणी मेले की तैयारी पर असर, कई विभागों को फंड मिलने में हो रही देरी, देवघर डीसी ने लिखा पत्र

आरती कर श्रद्धालुओं ने किये मंगल कामना

सरदारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालु जय शिव, बोलबम और हर- हर महादेव की उच्चारण करते हुए बाबा मंदिर में प्रवेश कर बाबा पर जलार्पण किया. साथ ही आरती कर मंगल कामना किये. इसमें ज्यादातर गंगा स्नान कर बाबा बैजनाथ के दर्शन करने के लिए आये थे. वहीं पूजा अर्चना के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने शुभ तिथि होने के कारण मंदिर परिसर में जनेऊ, मुंडन और अन्य मांगलिक कार्य संपन्न कराये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel