संवाददाता, देवघर . झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन झारखंड के जिला अध्यक्ष संजय मंडल ने नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर सभी मांगों को पूरा करने की अपील की है. अपने आवेदन में कहा है कि निगम में काम करने के बाद भी निगम कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. पीएफ का पैसा भी जमा नहीं हो रहा है. इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है. फेडरेशन अपने कर्मियों के साथ है. मांगों के नहीं मानने पर आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसमें धरना-प्रदर्शन से लेकर बंद तक बंद कर दिया जायेगा. कहा कि इसकी सारी जवाबदेही निगम प्रशासन की होगी. फेडरेशन के जिला अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि नगर विकास व विभाग से कर्मियों को भेजा जा रहा है. सभी के वेतन भुगतान निगम के निजी स्तर से देने पड़ रहे हैं. देवघर नगर निगम की आमदनी कम होने से वर्तमान समय में कर्मियों के वेतन के पैसे नहीं निकल रहे हैं. इसके बाद भी नगर आयुक्त अपने स्तर से पत्राचार कर विभाग को हकीकत नहीं बता रहे हैं. इससे आनेवाले दिन काफी परेशानी होगी. नगर आयुक्त से नगर विकास व आवास विभाग के सचिव व निर्देशक से पत्राचार कर स्थायी कर्मियों के लिए 100 प्रतिशत आवंटन देने की मांग करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है