21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : पिता ने दर्ज करायी गुलजार की हत्या की प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

कुंडा थाना की पुलिस को गुलजार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के दिन सोमवार को तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने गुलजार का पोस्टमार्टम किया था, जिसकी रिपोर्ट लिखी जानी है.

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में गोली लगने से किराना दुकानदार गुलजार अंसारी की मौत मामले में उसके पिता सईद अंसारी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस सघन छानबीन में जुट गयी है. जिक्र है कि घर के सभी लोग खाना खाकर रात के नौ बजे के बाद सो गये थे. इस बीच रात में अज्ञात अपराधी ने घर में घुस कर मेरे मंझले बेटे गुलजार अंसारी के सिर पर गोली मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. हत्या का मामला दर्ज किये जाने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने के उद्देश्य से पुलिस हरेक बिंदुओं को खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा जल्द ही कांड के खुलासे की उम्मीद है.


पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच

इसमें पुलिस गुलजार के वैवाहिक जीवन से लेकर व परिवार के सदस्यों की भी जीवन कुंडली खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस गुलजार के भाइयों का भी बयान दर्ज करने की तैयारी में है. चूंकि मृतक का बड़ा भाई रहमतुल अंसारी देवघर से बाहर रहता है. घटना के बाद वह भी देवघर पहुंच गया है. दोनों भाइयों के आपसी संबंध कैसे हैं, इसकी भी जांच की जा रही है. दरअसल, दोनों पिता की पहली पत्नी के बच्चे हैं. वहीं दूसरी पत्नी से दो बच्चे लाल मोहम्मद व इसराफिल अंसारी हैं. ये दोनों देवघर स्थित घर में एक साथ रहते हैं. ऐसे में पुलिस बारी-बारी से चारों से पूछताछ करेंगी.

पत्नी के नहीं रहने पर भी उठ रहे हैं सवाल

घटना के आठ दिन पहले गुलजार की पत्नी तब्बसुम खातून किसी समारोह में शामिल लेने अपने मायके मधुपुर चली गयी थी. समारोह खत्म होने के बाद गुलजार का लड़का अपने मामा के साथ दुर्गापुर स्थित घर में लौट आया था, मगर उसकी पत्नी मायके में ही रह गयी थी. इस बीच पति की हत्या हो गयी. इस बात को लेकर दुर्गापुर स्थित उसके गांव में तरह-तरह की चर्चा है. यदि वह अपने ससुराल लौट जाती, तो घटना वाले दिन गुलजार अपने कमरे में अकेले नहीं होता. ऐसे में हत्या के सुराग मिल सकते थे. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे बड़े आराम से घर से बाहर निकल गये और घर के किसी सदस्य को भनक तक नहीं लगी.

पुलिस दो बाइक चालकों की भी कर रही तलाश

हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हरेक पहलुओं को खंगाल रही है. इस क्रम में पुलिस को स्थानीय लोगों की सूचना पर दो बाइक चालकों की भी तलाश है, जो घटना वाली रात दुर्गापुर गांव में घुमते देखे गये थे. इनमें से एक अपाचे व दूसरा एक अन्य बाइक में था. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. हर हाल में पुलिस 24 से 48 घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझाने को लेकर सघन छापेमारी करने में जुटी हुई है.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कुंडा थाना की पुलिस को गुलजार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के दिन सोमवार को तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने गुलजार का पोस्टमार्टम किया था, जिसकी रिपोर्ट लिखी जानी है.

Also Read: देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव में छापेमारी के दौरान हुआ था पुलिस पर हमला

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel