सोनारायठाढ़ी. ब्लॉक के पास स्थित सभा भवन में सोमवार को विदाई सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों, सीआरपी समेत अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, पूर्व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह को शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर विदाई दी गयी. वहीं, नये प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत राय को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, सिंह ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है. मौके पर सीआरपी प्रदीप कुमार राय, विभाकर राय, राजेश कुमार, विवेकानंद पांडे, शिक्षक नागेंद्र झा, प्रदीप कुमार मंडल, जनार्दन हांसदा, श्यामसुंदर यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है