संवाददाता, देवघर. शहरी क्षेत्र में लगातार निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान और कार्रवाई के बाद भी व्यवसायी सड़क का अतिक्रमण करना छोड़ नहीं रहे हैं, जिसके कारण निगम लगातार अभियान चला रहा है और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से पर कार्रवाई कर सभी से जुर्माना वसूला जा रहा है. बुधवार को भी डीसी के निर्देश पर नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह टावर चौक व जलसार रोड में चलाया गया. आठ दुकानदारों को सड़क अतिक्रमण करने के आरोप में पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी कई दुकानदार व प्रतिष्ठान संचालक सड़क का अतिक्रमण करना जारी रखे हुए हैं. इससे यातायात बाधित हो रहा है और जाम भी लगता है. रामनवमी में भक्तों को भीड़ उमड़ने की संभावना है. छठ और रामनवमी को देखते हुए सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसमें आठ दुकानदारों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आगे पुन: सड़क अतिक्रमण करते पाये जाने पर झारखंड नगरपालिका एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसमें ट्रेड लाइसेंस रद्द करने, आर्थिक दंड सहित अन्य तरह की सख्त कार्रवाई का भी प्रावधान है. अभियान में नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा, सहायक विकास कुमार, यातायात प्रभारी माइकल कोड़ा, जेसीबी ड्राइवर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.इन दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
उपहार पेड़ा भंडार, लखन बाबा, अलकापुरी स्वीट्स, मां दुर्गा दिलबहार लस्सी, मां वैष्णवी, होटल कामधेनु, होटल मधुबन, होटल ललिताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है