13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : सरकारी स्कूलों में 2021-22 में नामांकित छह हजार से अधिक विद्यार्थी इस साल घटे

जिले के सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो शैक्षणिक वर्ष 22-23 में पहली कक्षा में 3474 छात्र (कुल 32058 छात्र), पांचवीं कक्षा में 3577 छात्र (कुल 33094 छात्र) व आठवीं कक्षा में 98 छात्र (कुल 27980) की संख्या में वृद्धि हुई है.

देवघर जिले के 1975 सरकारी स्कूलों में एक से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के इंरॉलमेंट स्टेट्स के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 22-23 (11.09.2023 तक) में 12वीं कक्षा तक में नामांकित छात्रों की संख्या 282780 है. शैक्षणिक वर्ष 21-22 में 12वीं तक में नामांकित छात्रों की संख्या 289061 थी. महज एक वर्ष में ही 6281 छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आ गयी. यही नहीं दो शैक्षणिक वर्ष के कक्षावार आंकड़ों पर गौर करें तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं. उदाहरण के तौर पर पहली कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या दसवीं कक्षा तक पहुंचते पहुंचते 50 फीसदी तक या इससे भी कम हो जाती है. नौंवी कक्षा में अध्ययनरत छात्रों की संख्या दसवीं में 25 से 30 फीसदी तक कम हो जाती है. शैक्षणिक वर्ष 21-22 में नौंवी कक्षा में नामांकित छात्रों की संख्या 19994 थी, लेकिन चालू शैक्षणिक वर्ष में 10वीं में यह संख्या घट कर 15228 छात्रों पर पहुंच गयी है.


तीसरी से दसवीं तक घटती गयी छात्रों की संख्या

सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो चालू शैक्षणिक वर्ष में पिछले शैक्षणिक वर्ष (वर्ष 21-22) के मुकाबले तीसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं, आठवीं, नौंवी, दसवीं में छात्रों की संख्या घटती चली गयी. चालू शैक्षणिक वर्ष में तीसरी कक्षा में 29729 छात्र (पिछले वर्ष दूसरी चौथी कक्षा में 30098 छात्र), चौथी कक्षा में 28296 छात्र (पिछले वर्ष तीसरी कक्षा में 30024 छात्र), पांचवीं कक्षा में 33094 छात्र (पिछले वर्ष चौथी कक्षा में 34729 छात्र), छठी कक्षा में 25674 छात्र (पिछले वर्ष पांचवीं कक्षा में 29517 छात्र), सातवीं कक्षा में 28478 छात्र (पिछले वर्ष छठी कक्षा में 30520 छात्र), आठवीं कक्षा में 27980 छात्र (पिछले वर्ष सातवीं कक्षा में 28486 छात्र), नौंवी कक्षा में 18142 छात्र (पिछले वर्ष आठवीं कक्षा में 27882 छात्र), दसवीं कक्षा में 15228 छात्र (पिछले वर्ष नौंवी कक्षा में 19994 छात्र), 11वीं कक्षा में 8124 छात्र (पिछले वर्ष दसवीं कक्षा में 15521 छात्र), 12वीं कक्षा में 6681 छात्र (पिछले वर्ष 11वीं कक्षा में 8203 छात्र) हैं.

पहली, पांचवीं व आठवीं कक्षा में बढ़ी है संख्या

देवघर जिले के सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो शैक्षणिक वर्ष 22-23 में पहली कक्षा में 3474 छात्र (कुल 32058 छात्र), पांचवीं कक्षा में 3577 छात्र (कुल 33094 छात्र) व आठवीं कक्षा में 98 छात्र (कुल 27980) की संख्या में वृद्धि हुई है. एक वर्ष पहले शैक्षणिक वर्ष 21-22 में पहली कक्षा में 28584 छात्र, पांचवीं कक्षा में 29517 छात्र एवं आठवीं कक्षा में 27882 छात्र थे.

Also Read: देवघर : रिटायर हो चुके स्वास्थय कर्मियों ने अब तक खाली नहीं किया सरकारी क्वार्टर, सिविल सर्जन ने उठाया ये कदम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel