संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला 20225 में बाबाधाम आनेवाले शिवभक्त नया अनुभव लेकर अपने घर जायेंगे. देवघर शहरी क्षेत्र प्रवेश करते ही सब कुछ बदला-बदला दिखेगा. पूरे मार्ग में लाइट, पानी व सफाई की व्यवस्था रहेगी. इसकी तैयारी में नगर निगम अभी से जुट गया है. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने श्रावणी मेला को लेकर निगम की सफाई शाखा, विद्युत शाखा, योजना शाखा, अभियंत्रण शाखा, पेयजलापूर्ति शाखा के प्रभारियों व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें. कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अभी तीन माह हमारे पास है. अभी से एक-एक चीज की समीक्षा कर समस्याओं का निराकरण करने में जुट जायें. बैठक में नोडल पदाधिकारी को टास्क सौंपा गया है. श्रावणी मेला रूट का निरीक्षण कर बेहतर सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है. एइ पारस कुमार को सभी वार्डों का निरीक्षण कर रोड- नल से संबंधित सभी प्रकार की योजनाएं देने को कहा गया है. विभिन्न स्थलों के शौचालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गयी. विद्युत शाखा के एइ कमलेश सोरेन को स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट एवं अन्य प्रकार की लाइट की मरम्मत कर नयी आवश्यकता वाले स्थलों की सूची तैयार करने को कहा गया है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त रणजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा, सतीश कुमार दास, मनीष कुमार तिवारी, नगर मिशन प्रबंधन कौशल किशोर, सहायक अभियंता सूरज उरांव, मंजू कुमारी, कुणाल खवाड़े आदि मौजूद थे.
हाइलाइट्स
-नगर आयुक्त ने सफाई शाखा, विद्युत शाखा, योजना शाखा, अभियंत्रण शाखा, पेयजलापूर्ति शाखा के प्रभारियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है