CEC Gyanesh Kumar: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार दो दिवसीय देवघर दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने श्री श्री मोहनानंद +2 विद्यालय में आयोजित बीएलओ संवाद कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित किया और उनकी कार्यों की जमकर सराहना की. साथ ही यह उम्मीद जतायी है कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के दौरान कोई भी पात्र भारतीय मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा.
लोकतंत्र की मजबूती शुद्ध मतदाता सूची पर निर्भर
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बीएलओ संवाद कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती शुद्ध मतदाता सूची पर निर्भर करती है उसी तरह शुद्ध मतदाता सूची का आधार तैयार करने में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की बड़ी भूमिका होती हैं. वर्तमान में देशभर में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य विभिन्न चरणों में संचालित किया जा रहा है. झारखंड में भले ही अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन यहां के बीएलओ की तैयारी यह संकेत देती है कि कोई भी पात्र भारतीय मतदाता सूची से वंचित न रहे के लक्ष्य को पूरी गंभीरता से हासिल कर लिया जाएगा.
बीएलओ को मिला पहचान पत्र, डोर-टू-डोर सत्यापन हुआ आसान
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पहले बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इसकी बड़ी वजह थी कि उनके पास वैलिड पहचान पत्र नहीं होता था. ऐसी स्थिति में लोग उन्हें संदेह की दृष्टि से देखते थे. अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ के लिए पहचान पत्र जारी कर दिया गया है, जिससे डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है.
Also Read: School Closed: शीतलहर और ठंड का कहर, झारखंड में सभी स्कूलें 8 जनवरी तक बंद
बीएलओ ने प्रस्तुत की गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया
संवाद कार्यक्रम के दौरान देवघर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी. बीएलओ प्रमिला यादव ने गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. वहीं, गुलशन परवीन ने मतदाता सूची को आयु के आधार पर A, B, C और D कैटेगरी में विभाजित कर पहले की सूची से मैपिंग की प्रक्रिया समझायी. गीता कुमारी ने मतदाता सूची मैपिंग, जबकि दीपम कुमारी ने मैपिंग के आठ चेकपॉइंट के बारे में जानकारी दी. बीएलओ राखी देवी और संगीता देवी ने घरों को नोशनल नंबर देने की प्रक्रिया बतायी, वहीं कुमारी प्रिया ने फॉर्म 6, 7 एवं 8 भरने की जानकारी दी. बीएलओ रजिया खातून ने स्पष्ट किया कि गहन पुनरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं की मैपिंग उनके माता-पिता के साथ की जाएगी, न कि पति के साथ.
देवघर के बीएलओ की तैयारी से सीईसी प्रभावित
बीएलओ की समझ और तैयारियों से प्रभावित होकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली स्थित आईआईआईडीईएम (IIIDEM) में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर के बीएलओ को भी आमंत्रित किया जाएगा.
गहन पुनरीक्षण पारदर्शी और सुगम होगा
संवाद कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देवघर और दुमका के दो दिवसीय प्रवास के दौरान बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. साथ ही चुनाव आयोग के प्रहरी और आधार स्तंभ माने जाने वाले बीएलओ से संवाद का अवसर मिला. बीएलओ की तैयारियों को देखकर यह स्पष्ट है कि झारखंड में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा होने पर इसे पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ संपन्न कराया जा सकेगा. उन्होंने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए इन्यूमरेशन फॉर्म, प्रारूप प्रकाशन, क्लेम-ऑब्जेक्शन, नोटिस पीरियड, एईआरओ व ईआरओ स्तर पर सुनवाई और जिला निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्तर पर अपील की प्रक्रिया के प्रावधानों को भी बताया.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के. रवि कुमार, उपायुक्त देवघर नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित जिले के कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
Also Read: जूनियर मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में पहुंची रांची की आहाना, जयपुर में दिखेगा झारखंड का हुनर

