सोनारायठाढ़ी. बीडीओ नीलम कुमारी ने सोमवार को प्रखंड स्थित झारखंड राज्य बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने विद्यालय परिसर में छात्राओं के रहने की व्यवस्था, कमरा व शौचालय की साफ-सफाई, विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन, पेयजल की व्यवस्था, रात्रि प्रहरी, बच्चियों के स्वास्थ्य की सुविधा समेत कई तरह की जानकारी ली. वहीं, बीडीओ नीलम कुमारी ने विद्यालय के वार्डन पिंकी मंडल को भी विद्यालय संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही वर्ग छह की नवनामांकित छात्राओं से मुलाकात कर उन्होंने मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. बतादें कि स्कूल में कुल 334 छात्र नामांकित हैं. जबकि निरीक्षण के दौरान 295 छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

