22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 14 तीर्थपुरोहितों का जत्था गंगोत्री रवाना, गंगाजल लेकर पैदल आयेंगा बाबाधाम

विश्व कल्याणार्थ बाबाधाम से 14 तीर्थपुरोहितों का जत्था गोमुख गंगोत्री से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुआ. ये पैदल गंगाजल लाकर बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित करेंगे.

संवाददाता, देवघर : विश्व कल्याणार्थ बाबाधाम से 14 तीर्थपुरोहितों का जत्था गोमुख गंगोत्री से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुआ. सभी भक्त जसीडीह से ट्रेन से हरिद्वार जायेंगे और वहां से गंगोत्री जायेंगे. इस संबंध में सिद्धार्थ कश्यप ने बताया कि 11 तीर्थपुरोहित और तीन सेवकों का जत्था गंगोत्री रवाना हुआ. वहां से पैदल गंगाजल लाकर बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित करेंगे. एक गाड़ी भी साथ चलेगा, जिसमें सामान रखा गया है. यह गाड़ी पूरे यात्रा में साथ रहेगा. तीर्थपुरोहित कांवर लेकर करीब तीन माह में 1800 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बाबा बैद्यनाथ की कृपा से संभव होता है. सभी भक्त गोमुख गंगोत्री से गंगाजल लायेंगे. यदि मौसम खराब के कारण जिला प्रशासन गोमुख गंगोत्री जाने से रोक देता है, तो गंगोत्री से गंगाजल लेकर आयेंगे. इस जत्था में रोहित चरण मिश्र, राजू झा, बाबूमणि परिहस्त, नंदू नरौने, रवि शांडिल्य, विक्की जजवाड़े, पिंटू, सुमन झा, दीपक मिश्र, सुमित आनंद व बालाजी खवाड़े शामिल हैं. इनके साथ तीन सेवक भी हैं. सभी लोग गोमुख से जल भरकर गंगोत्री, हरिद्वार, मुरादाबाद, बनारस, गयाजी होते हुए बैद्यनाथधाम आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel