मधुपुर: करौं थाना क्षेत्र के कसैया गांव में धार्मिक स्थल पर असमाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक सामान फेंक कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के बाद गांव में अब भी तनाव का माहौल है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. घटना के दूसरे दिन भी गांव में दंडाधिकारी व पुलिस लगातार कैंप कर रही है. एसडीओ कुंदन कुमार व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस बल की अलग-अलग टीम बना कर रात को विभिन्न गांवों की सघन गश्ती की गयी.
गुरुवार की मध्यरात्रि को शहर व गांव के अलग-अलग जगहों से अकेले घूम रहे तकरीबन दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया. दूसरे दिन बांड भरवा कर थाना से छोड़ा गया. जिला मुख्यालय से बुलाये गये पुलिस बल को मधुपुर व पाथरोल में अलग-अलग जगह लगाया गया है. करौं प्रखंड के कसैया व बारा पंचायत पर पुलिस की विशेष निगाह है.
असमाजिक तत्वों ने चारों दिन इन्हीं दो पंचायतो के धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक सामान फेंक कर माहौल खराब करने का प्रयास किया था. इधर पुलिस व विशेष शाखा की टीम उक्त सभी घटना के पिछे लगे असमाजिक तत्वों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है. कई जगह ग्राम रक्षा दल बना कर धार्मिक स्थलों के सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है.