मधुपुर : अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को नालसा व डालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. अदालत में मामलों का निष्पादन के लिए चार बेंच बनाये गये. अदालत में सुलह समझौता के आधार पर 211 मामलो का निष्पादन किया गया. जिसमें बैंक से संबंधित 24 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें 1 लाख 98 हजार रुपये की वसूली की गयी. इसके अलावे रेलवे एक्ट से संबंधित 170 मामले व धारा 107,
144 के तीन मामले, अपराध से जुड़े 12, बिजली से दो मामले को सुलह समझौते के आधार पर निपटाया गया. मौके पर एसडीजेएम आलोक कुमार ने कहा कि लोक अदालत आयोजित कर विभिन्न मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाता है. इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, गौतम गोविंदा, नरेंद्र कुमार, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार समेत अधिकवक्ता दीपक कुमार, विनय कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, कौशल किशोर दुबे, रूपेश नारायण सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा, प्रणय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.