11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन और टीम भावना से ही समाज का विकास संभव: जीएम

मधुपुर: बावनबीघा स्थित टीटीसी मैदान में चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड का 49 वां कम प्री गोल्डन जुबली स्टेट रैली मंगलवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर विभिन्न रेल मंडल से आये बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य, संगीत की प्रस्तुति की गयी. इसके अलावे बच्चों द्वारा अंधविश्वास व कुरीतियों पर प्रहार करते हुए नाटक […]

मधुपुर: बावनबीघा स्थित टीटीसी मैदान में चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड का 49 वां कम प्री गोल्डन जुबली स्टेट रैली मंगलवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर विभिन्न रेल मंडल से आये बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य, संगीत की प्रस्तुति की गयी. इसके अलावे बच्चों द्वारा अंधविश्वास व कुरीतियों पर प्रहार करते हुए नाटक के प्रदर्शन के साथ-साथ शिक्षाप्रद धार्मिक प्रसंगों को भी नृत्य, संगीत व नाटक के माध्यम से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. शाम में बच्चों द्वारा कैंप फायर का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे हावडा के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
मौके पर जीएम श्री सिंह ने स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों की कार्यो की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया. साथ ही बच्चों को ग्रुप अवार्ड प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रूपये नगद, प्रशस्ति पत्र व मेडल देने की घोषणा किया. कार्यक्रम में कचरापाडा, लिलुवा, चितरंजन, आसनसोल, हावडा, सियालदाह, मालदाह आदि जगहो से आये स्काउट एण्ड गाइड के बच्चे शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में जीएम द्वारा विभिन्न गाइड के ग्रुप को मेमोंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में मुख्य आयुक्त सीपीओ आसनसोल एनके प्रसाद, सीएमडी एस कुमार, स्काउट के स्टेट सचिव डा. अनुपम सेठ, आरपीएफ के सहायक कमाडेंट पीके गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक एके सिन्हा समेत विभिन्न विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.
अभियानों में स्काउट एंड गाइड का बड़ा सहयोग: डीआरएम
आसनसोल रेल मंडल के प्रबंधक एसआर घोषाल ने कहा कि गाइड के टीम वर्क व अनुशासन ने रेल के विभिन्न अभियानों को चलाने में काफी सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि बच्चों में काफी प्रतिभा है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि इससे बच्चेां में टीम भावना पैदा होती है.
अपनी उल्लेखनीय भूमिका के लिये जाने जाते हैं स्काउट एंड गाइड के बच्चे
जीएम घनश्याम सिंह ने संबोधन में कहा कि स्काउट एंड गाइड ऐसी संस्था है. जहां अनुशासन के साथ-साथ समाज में एकता, सामनता का संदेश देती है. साथ ही अन्य अंधविश्वासों के खिलाफ जन जागरण का कार्य भी करती है. उन्होंने कहा कि विभिन्न जागरूकता एवं सुरक्षा के कार्यो में स्काउट एण्ड गाइड के बच्चे बढ चढकर मदद करती है. साथ ही देश के विभिन्न हिस्सो में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भी विधि व्यवस्था बहाल रखने में अपनी सेवा प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि अपनी लगन, मेहनत और अनुशासन के बल पर स्काउट एंड गाइड ने रेलवे समेत पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायी है. जीएम ने कहा कि स्काउट एंड गाइड ने रेल यात्री सुरक्षा, पल्स पोलियो अभियान, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को भी गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश व समाज का विकास तभी हो सकता है. जब लोगों में अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रवृति का विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें