देवघर : कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिये गये नगर थाना कांड संख्या 61/17 के प्राथमिक आरोपित देवीपुर थाना क्षेत्र के पत्थलचपटी निवासी चंदन दास की निशानदेही पर नगर पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर छापेमारी की. इस क्रम में नगर पुलिस की छापेमारी टीम ने फिर चोरी की दो बाइक बरामद की तथा चोरी की बाइक खपाने के आरोप में आरोपित देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलोना निवासी संतोष दास को गिरफ्तार कर थाना लाया. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय के प्रतिवेदन पर कांड संख्या 68/17 भादवि की धारा 414, 34 के तहत दर्ज किया गया है.
इस मामले में चंदन समेत संतोष को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि रिमांड अवधि में किये खुलासे के बाद चंदन की निशानदेही पर पहले डढ़वा नदी चंदाजोरी के समीप झाड़ी से एक चोरी की बाइक बरामद की गयी. इसके बाद पुन: तिलोना में छापेमारी कर संतोष को गिरफ्तार किया गया.
उक्त छापेमारी अभियान में एएसआइ एसके बाजपेयी, जीके मित्रा व बीके मंडल समेत सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस अभिरक्षा में दोनों आरोपितों को नगर पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.