मधुपुर: राज्य गठन के बाद से ही मधुपुर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. जिला बनाओ संघर्ष समिति ने संगठन बना कर लोगों को एकजुट किया व अपनी आवाज मुखर की. प्रभात खबर ने भी इसे अभियान के रूप में चला रखा है.
मधुपुर के विकास के लिए इसके जिला बनने की सारी अहर्ताओं के पूरा होने की भी बात की गयी. रविवार को सीएम हेमंत सोरेन के एक कार्यक्रम के दौरान जिला बनाओ संघर्ष समिति व खेल प्रेमी संघ समेत स्थानीय लोग भी बड़े-बड़े बैनर पोस्टर के साथ अपनी मांगों के लिए सीएम को आकर्षित कर रहे थे.
सीएम की भी नजर उन बैनर-पोस्टर से नहीं हट सकी. उन्होंने भी मधुपुर को जिला बनाने की लोगों की मांग को नजर अंदाज किये बगैर इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही. जिससे लोगों में हर्ष देखा गया.