कॉलेज परिसर स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास प्रांगण में संताल जुमिद गांवता व छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
मधुपुर : सोहराय मिलन समारोह कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, प्रभारी प्रचार्य पशुपति राय व समाज सेवी चंद्रमणि मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया.
गीत-संगीत में लोग झूमे
कार्यक्रम की शुरूआत आदिवासी महिलाओं द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर किया. जिसमें गीत व संगीत, सोहराय लोक नृत्य का प्रस्तुती किया गया. ग्रामीण इलाको से आये आदिवासी समुदाय के लोगों ने भी लोक नृत्य में हिस्सा लिया.
लोगों ने किया संबोधित
मौके पर श्री अंसारी ने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी समुदाय के लोग खेती के बाद खुशहाली में मनाते है. कहा कि आदिवासी समुदाय सोहराय को धुमधाम के साथ मनाते है.
प्रभारी प्राचार्य श्री राय ने कहा कि आदिवासी संस्कृति काफी प्यारी है. कहा कि भारत ऐसी भूमि है, जहां सभी जाति के लोग निवास करते है. कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल व जमीन को संजोये रखने में अपनी भूमिका निभाते है.
समाज सेवी श्री मिश्रा ने कहा कि सोहराय पर्व खेती की खुशहाली में मनाते है. कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी संस्कृति से जुडा हुआ पर्व है. कहा कि आदिवासियों को आगे बढने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है.
खिलाई गयी खिचड़ी
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद स्वरूप खिचडी का वितरण किया गया. कार्यक्रम की उपस्थित लोगों ने सराहना की. मौके पर मारगोमुंडा बीडीओ जोहन टुडू, अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी, रशीक लाल किस्कू, निताई सोरेन, विष्णु देव मरांडी, तिमोती मुर्मू, शिव लाल मुर्मू, डीआर सोरेन, उत्पल किस्कू, साहेब लाल सोरेन, भुदेव किस्कू, गौरव मरांडी, सहदेव मुर्मू, हेमलाल सोरेन, दिलचांद सोरेन समेत दर्जनों महिला, पुरूष व बच्चे मौजूद थे.