देवघर: नगर थानांतर्गत सीपी ड्रोलिया रोड स्थित आराम लॉज के बंद कमरा संख्या 102 से पुलिस ने गिरिडीह जिले के पचंबा निवासी दीपक साव (25) की लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है.
कमरा का दरवाजा तोड़ कर लाश निकाली गयी. कमरे से मृतक की मोबाइल सहित उसके थैला में रखा कपड़ा आदि बरामद हुआ है. मृतक के मोबाइल में संरक्षित नंबर में कॉल करने पर जानकारी हुई कि दीपक प्राइवेट शिक्षक था. उसके पिता का नाम मधुसुदन साव है. घर से वह एक माह पूर्व ही निकला था. 15 फरवरी की शाम में उसने बिना आइडी प्रूफ द्वारा कमरा बुक कर दो दिनों का 125 रुपया की दर से भुगतान भी किया था.
लॉज के स्टाफ कालेश्वर राउत ने पुलिस को बताया सोमवार रात करीब नौ बजे बाजार से खाना खाकर आया और कमरा अंदर से बंद कर सो गया. सुबह में देर तक नहीं उठने पर स्टाफ ने दरवाजा भी पीटा किंतु कोई रिस्पांस नहीं मिला. बावजूद दो बजे तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी थी. किसी अन्य व्यक्ति ने मामले की सूचना फोन पर एसपी को दी. इसके बाद नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू, एएसआइ दिनेश्वर सिंह व बीके पांडेय सशस्त्र बलों के साथ छानबीन के लिये पहुंचे. दरवाजा तोड़ कर पुलिस लॉज के कमरे में गयी तो अंदर बेड पर एक स्टूल लगा था. वहीं छत की छड़ के सहारे टूटी हुई रस्सी झूल रही थी, जबकि रस्सी का एक हिस्सा मृतक की गरदन में लपेटा हुआ था. थाना प्रभारी ने कहा लॉज मालिक नहीं थे. तत्काल घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है. अभी घटना के करणों का पता नहीं चला है. किस परिस्थिति में बिना आइडी के उक्त युवक को कमरा आवंटित किया था, इसकी जांच की जायेगी.