इसमें 30 तालाबों के जीर्णोद्धार के बाद मापी कर भूमि संरक्षण कार्यालय से आनन-फानन में प्रति तालाब में 70 फीसदी राशि का भुगतान बारिश से पहले लाभुक समिति को कर दिया गया. इस दौरान कई तालाब काफी हद तक अधूरा ही रह गया. सही ढंग से काम नहीं होने की वजह से जमकर हुई बारिश के बाद भी कई तालाब में पर्याप्त पानी नहीं है.
Advertisement
30 तालाबों के जीर्णोद्धार में खानापूर्ति की हो रही तैयारी
देवघर: पंचायतीराज शक्तियों को वापस लेकर विधायकों की अनुशंसा पर बंजर भूमि विकास योजना से भूमि संरक्षण कार्यालय से स्वीकृत 78 तालाबों में 20 फीसदी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में बंजर भूमि विकास योजना के तहत कुल स्वीकृत 78 तालाबों में […]
देवघर: पंचायतीराज शक्तियों को वापस लेकर विधायकों की अनुशंसा पर बंजर भूमि विकास योजना से भूमि संरक्षण कार्यालय से स्वीकृत 78 तालाबों में 20 फीसदी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में बंजर भूमि विकास योजना के तहत कुल स्वीकृत 78 तालाबों में 55 तालाबों में जीर्णोद्धार कार्य बरसात से पहले चालू कर दिया गयी थी.
तालाब में पर्याप्त गढ्ढे भी नहीं हैं. बारिश के बाद तालाब में मिट्टी भर चुका है, अब विभाग द्वारा लाभुक समिति को निर्देश दिया गया है कि केवल तालाब की ड्रेसिंग कर लें, उसके बाद शेष राशि की भुगतान कर दी जायेगी. विभाग का कहना है कि बारिश से तो प्रत्येक वर्ष तालाब भरेगा, इसलिए पहले ही मापी कर ली गयी है. ऐसी परिस्थिति में किसानों के लिए इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य कैसे पूरा होगा, यह सवाल उठ रहा है. पिछले दिनों रबी कार्यशाला के दौरान जिला परिषद सदस्य दिनेश्वर किस्कु ने भी भूमि संरक्षण के तालाब जीर्णोद्धार में खानापूर्ति का मुद्दा उठाया था व इसकी निगरानी जांच की मांग की थी.
3.5 माह में पूरा करना है काम
चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 31मार्च तक सभी 78 तालाब का जीर्णोद्धार कर देना है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार 78 में 30 तालाब में तो 70 फीसदी काम हो चुका है. 25 तालाब में लगभग 30 फीसदी काम बारिश से पहले हुआ था व पुुन: इसमें कार्य अब चालू कर दिया गया है. शेष 23 तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत अब होगी. कुल मिलाकर बारिश की वजह से 30 तालाबों में मिट्टी भरने के बाद अब खानापूर्ति कर राशि निकासी की तैयारी चल रही है तो शेष तालाबों में आने वाले मार्च को देखते हुए आनन-फानन में कार्य कर लूूट की योजना है.
स्वीकृत 78 तालाबों में बारिश से पहले जिन 30 तालाबों का जीर्णोद्धार हुआ है, उसकी मापी कर एमबी बुक बरसात से पहले कर दी गयी है. अब केवल ड्रेसिंग होगा व उसके अनुसार भुगतान होना है. 25 तालाब में लगभग 30 फीसदी काम बारिश से पहले हुआ था व पुुन: इसमें कार्य अब चालू हो चुका है. 23 तालाबाें में अभी काम की शुरुअात हुई है. 31 मार्च तक सभी तालाब सही ढंग से बन जायेंगे.
– रामकुमार सिंह, भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement