देवघर: सदर अस्पताल की एएनएम के साथ यौन उत्पीड़न व छेड़खानी मामले में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. टीम ने सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक के कक्ष में प्रथम पक्ष से पूछताछ की. जो लगभग दो घंटे तक चली. पूछताछ के दौरान प्रथम पक्ष ने अपने पक्ष में क्या कुछ बताया. यह जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही सामने आ सकेगा. फिलहाल टीम दूसरे पक्ष (आरोपित) से भी पूछताछ करनेवाली है. त्रि-सदस्यीय जांच टीम में डॉ बीपी सिंह के अलावा डॉ सुनील कुमार सिंह व डॉ एनएल पंडित को शामिल किया गया है. ज्ञात हो 12 फरवरी को सदर अस्पताल की 10 एएनएम ने लिपिक सोमित चक्रवर्ती पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद सीएस डॉ दिवाकर कामत ने लिपिक की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल से हटा कर मोहनपुर कर दी थी.
48 घंटे में देनी थी रिपोर्ट
मामला सामने आने के बाद सीएस ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था. इसके 144 घंटे गुजर जाने के बाद भी टीम ने सीएस को रिपोर्ट नहीं सौंपी है.
टीम में महिला पदाधिकारी नहीं : जांच टीम में एक भी महिला पदाधिकारी या महिला चिकित्सक को नहीं रखा गया है. जबकि सुप्रीम कोर्ट का साफ निर्देश है कि यौन उत्पीड़न व छेड़खानी मामले की जांच में एक महिला पदाधिकारी अवश्य शामिल हो.
एएनएम द्वारा लिपिक पर लगाये गये आरोपों की जांच चल रही है. आज एएनएम से पूछताछ की गयी है. जल्द ही दूसरे पक्ष से भी पूछताछ की जायेगी. जरूरत पड़ी तो लिपिक के खिलाफ लगे पुराने मामलों की भी जांच की जायेगी. उसके बाद तैयार रिपोर्ट सीएस को सौंपी जायेगी.
-डॉ बीपी सिंह,अध्यक्ष, जांच सदस्यीय टीम